आत्मसशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण बनेगा- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय

♦आत्मसशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण बनेगा- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा झांसी सत्यम कॉलोनी द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ” थीम को लेकर विशेष रुप से सुरक्षा सेवा प्रभाग का आयोजन झांसी जिला जेल में किया गया l
जिसमें “सुरक्षा सेवा प्रभाग की मध्य प्रदेश क्षेत्रीय संयोजिका ब्रम्हाकुमारी संध्या दीदी पचमढ़ी सेवाकेंद्र प्रभारी” ने सुरक्षा सेवा प्रभाग की संपूर्ण राष्ट्र भर में और मध्य प्रदेश में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया l
साथ ही सुरक्षा सेवा प्रभाग का मोटो उद्देश्य “आत्मसशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण” बताया कि जब हमारे सुरक्षा बल सेना जवान आंतरिक रूप से सशक्त होंगे ,
तभी वे एक नई ऊर्जा के साथ अनेक चुनौतियों को स्वीकार कर सफलता को अंजाम दे सकते हैं एवं राष्ट्र को पुनः विश्व का सिरमौर स्वर्णिम भारत बनाने में सहयोगी बन सकते हैं l स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं मेडिटेशन पर प्रकाश डालते हुए ब्रम्हाकुमारी संध्या दीदी ने बहुत अच्छे तरीके से डेमो एवं एक्टिविटी के द्वारा सभा को संबोधित किया l
झांसी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी प्रतिभा दीदी जी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान का परिचय स्पष्ट किया एवं हम नैतिक मूल्य द्वारा कैसे अपने परिवार समाज राष्ट्र के लिए मिसाल बन सकते हैं l इस पर प्रकाश डाला l जिला जेल के प्रमुख जेल अधीक्षक सम्माननीय श्री रंग बहादुर पटेल जी की स्वीकृति एवं अनुमति द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न सफल हुआ l
साथ ही सुभाष पांडे जी डिप्टी जेलर जिला एवं श्रीमती बीना बाजपेई जी डिप्टी जेलर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम प्रेरणादायक रहा l
जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान झांसी के बीके मदन भाई ,बृजेश भाई , चौरसिया जी , बीके गुलशन जी , राजू भाई रेखा बहन एवं पचमढ़ी की रूपा बहन भी उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए नारी प्रतिज्ञा की एवं सम्मानीय जेल अधीक्षक साहब को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई l