जरूरतमंद राहगीरों को गरम लोअर ईनर वितरित किए

जरूरतमंद राहगीरों को गरम लोअर ईनर वितरित किए
झांसी क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के संयोजन में भीषण सर्दी से बचाव के लिए आज रेलवे स्टेशन रोड के आस पास एवं बड़ा गांव गेट बहार महाकालेश्वर मंदिर बस स्टैंड रोड सड़क पर घूम रहे जरूरतमंद राहगीरों को गरम लोअर ईनर वितरित किए
इस अवसर पर नीलू राय विपिन सिंह दिलीप सिंह अंकित राय रजनीकांत रामेश्वर राय हरीश राय संजीव शर्मा दिनेश राय राधे राय कपिल राय रामकुमार शिवहरे अभिषेक राय आदि का विशेष सहयोग रहा