प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री पं जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई

प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री पं जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि मनाई
JMKTIMES! क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के तत्वाधान में हजरयाना स्थित राय भवन में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में भारत के पूर्व प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री पं जवाहरलाल नेहरू जी की 56 वी पुण्यतिथि मनाई सर्व प्रथम उनके चित्र पर इत्र तिलक लगाकर माला पहनाकर दीपक जलाया परिवार के सदस्यों ने दीपांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित की
अजीत राय ने बताया कि भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू जी ने इस पद पर सबसे अधिक समय 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक 16 साल 286 दिन तक प्रधानमंत्री बने रहे
भारत को नेहरू जी ने आधुनिक प्रगतिशील औद्योगिक और विज्ञानिक तरक्की वाले मुल्क के रूप में दुनिया में पहचाना जाने वाला भारत देश बनाया
27 मई 1964 में नेहरू जी दुनिया से अलविदा हो गए उनके कार्यों को याद करते हुए महान विभूति नेहरू जी को कोटि-कोटि कोटी नमन
पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर गरीब मध्यमवर्ग जरूरतमंदों को राशन सामग्री निशुल्क बाटी
इस अवसर पर श्रीमती शिवकुमारी राय ,श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती तान्या राय ,अंकित राय, प्राची राय, श्रीमती शोभा राय, अभिषेक राय, कृतिका राय, रामकुमार शिवहरे ,रामेश्वर राय आदि का विशेष सहयोग रहा