आसरा ने मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

आसरा ने मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।
झाँसी ! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले भर में कई जगह हुए आयोजन में महिलाओं काे सम्मान किया गया। इसमें कुछ प्रमुख महिलाओं के उदाहरणों के माध्यम से अन्य को भी प्रेरित करने की सीख दी.
वही असरा सोसायटी एनजीओ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाली एक बुजुर्ग महिला सरोज बाला डैंग व नीधि डेंग को शॉल उड़ाकर व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. सोसाइटी कि अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग महिला सरोज बाला 70 साल की उम्र में अपने पूरे परिवार का पालन पोषण कर रही हैं.
वह अपनी बहू नीधि डेंग के साथ मिलकर पंजाबी खाना और तरह-तरह के व्यंजन बनाकर ऑर्डर पर बुक करती हैं और अपने परिवार सम्मान सहित भरण पोषण कर रही हैं. आसरा ने ऐसी महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला लिया ताकि उनका आत्मविश्वास बड़े और वो अपना काम अच्छे से कर सकें.
इस अवसर पर अध्यक्ष पूजा शर्मा, बंटी शर्मा, सचिव सुनीता चौहान ,उपाध्यक्ष लीना रमानी, सदस्य शामिल रहे