चिड़ियों ने बचाया घर जलने से

चिड़ियों ने बचाया घर जलने से
झांसी। दिनांक 15 सितंबर 2020 को कोचिंग संचालक अजय मदान (ajay madan) अपने घर में सो रहे थे, अचानक रात को दो बजे चिड़िया जोर जोर से चहकने लगी, अजय मदान के घर में तीन चिड़ियों के घोंसले हैं, चिड़ियों की आवाज सुनकर अजय की नींद खुल गई, उन्होंने सोचा कि शायद सुबह हो गई, लेकिन समय देखा तो रात के दो बजे थे,
चिड़ियों की आवाज पर ध्यान न देकर वो फिर सोने है लिए आंखों को बंद करके लेटें रहें, दो तीन मिनट तक जब चिड़ियों की आवाज और तेज हो गई,तो अजय ने कमरे से बाहर निकल कर देखा, तो कुछ जलने की दुर्गंध आ रही थी, लेकिन वो समझ नहीं पाए की क्या हुआ हैं,
उन्होंने घर की सभी लाइट जला कर देखा की ऊपर रखे इंवर्टर से धुआं निकल रहा है, किसी तरह उन्होंने इंवर्टर का तार निकाल दिया,तब जाकर कुछ समय बाद धुआं निकलना बंद हो गया,
सुबह जब किसी इंवर्टर ठीक करने बाले को बुलाया तो उसने इंवर्टर खोलकर देखा तो बताया कि इंवर्टर पूरी तरह जल चुका है, अगर कुछ देर तक और लाइट की सप्लाई मिलती तो पूरे घर में आग लग सकती थी,