झांसी-हरित क्रांति वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

झांसी-हरित क्रांति वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ
झांसी युवा शक्ति संगठन के तत्वाधान में ग्राम मैरी आंगनबाड़ी केंद्र परिसर एवं प्राइमरी स्कूल परिसर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव एवं मिशन शक्ति फ्रेज 3 को समर्पित एक हरित क्रांति वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ सदर विधायक पंडित रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में किया गया
इस अवसर पर ग्राम में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर एवं प्राइमरी स्कूल परिसर में आगामी बाड़ी कार्यकत्री अर्चना दुबे की संयोजन में सदर विधायक रवि शर्मा एवं अजीत राय ने अशोक आंवला अमरुद नींबू नीम बरगढ़ पीपल कनेर 75 पेड़ों का रोपण किया रवि शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण से बच्चों को छाया एवं स्वास्थ्य लाभ होगा उन्होंने उपस्थिति बच्चों को पेड़ों की सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई
अध्यक्षता करते हुए महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय ने कहा वृक्षों को लगाना तो सरल है उनकी देखभाल करना जरूरी है पेड़ पौधे बच्चो की तरह सेवा करना जरूरी है हर व्यक्ति को एक पेड पितरों के नाम पर लगाना चाहिए पेड़ लगाने से पित्र दोष समाप्त हो जाता है
Bhumika Singh Biography/LifeStyle
online registration for vaccine
वृक्षारोपण अभियान में मेरी शिक्षामित्र नीलम आगनबाडी सहायक उर्मिला युवा शक्ति समाजसेवी अभिषेक दुबे राकेश मनकेले नीरज मैहुरिया पवन माहोर अंकित राय गोकुल दुबे राधे चौबे रामकुमार मिश्रा विशेष दुबे अशोक शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित हुए