आज से सेक्टर स्कीम लागू-जिले में अलर्ट 6 अगस्त तक

आज से सेक्टर स्कीम लागू-जिले में अलर्ट 6 अगस्त तक
JMKTIMES! अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर जिले में अलर्ट (Allert sector scheem) कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार से सेक्टर स्कीम लागू होने जा रही है। हाईवे पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बॉर्डर थानों पर बुुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। महानगर के प्रमुख चौराहों पर क्यूआरटी के साथ पीएसी बल भी तैनात किया जा रहा है। सीओ व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बनाई गईं टीमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगी।
अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था (Allert sector scheem) का खाका तैयार कर लिया गया है। 3 अगस्त की सुबह से जिले में सेक्टर स्कीम लागू हो जाएगी, जो 6 अगस्त तक रहेगी। ऐसे में महानगर के कई मोहल्लों में ड्रोन कैमरे उड़ाकर निगरानी की जाएगी। सेक्टर स्कीम के तहत जिले को जोन, सेक्टर व सब सेक्टर में बांटा गया है। जोन में सीओ, मजिस्ट्रेट, सेक्टर में इंस्पेक्टर व सब सेक्टर में चैकी इंचार्ज सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे।
इसके अलावा चौराहों पर छह क्यूआरटी भी तैनात रहेंगी, इसमें एक इंस्पेक्टर के साथ बारह पुलिसकर्मी ड्यूटी करेंगे। साथ ही, 250 रिक्रूट भी ड्यूटी के लिए लगाए गए हैं। इनमें 100 मऊरानीपुर व डेढ़ सौ महानगर में ड्यूटी करेंगे। महानगर के साथ-साथ हाईवे पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यहां बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर चेकिंग के आदेश 24 घंटे के लिए दिए गए हैं।
भूमि पूजन से पहले दुल्हन की तरह सजी रामलला की नगरी अयोध्या
सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है। जिले (Allert sector scheem) में सेक्टर स्कीम लागू की जा रही है। मैं स्वयं इसकी निगरानी करूंगा। ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अफसरों व थानेदारों को निर्देश दिए गए हैं। इसमेें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।