आसरा सोसाइटी एवं उनकी टीम द्वारा हमारे भारत देश के राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाई

आसरा सोसाइटी एवं उनकी टीम द्वारा हमारे भारत देश के राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाई
आज दिनांक 05/08/2021 को आसरा सोसाइटी ( Asra Society) एवं उनकी टीम द्वारा हमारे भारत देश के राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाई गई आज शाम को करीब 8:00 बाजे आसरा सोसाइटी के पास झांसी की गुमनावारा मेडिकल निवासी चानदनी रजावत ठाकुर नामक लड़की का फोन आया की एक मोर झांसी के मेडिकल के पास कैमासन मंदिर के पीछे जख्मी हालत मे पडा हुआ है
बारिश के मौसम के कारण बिजली का करंट लगने से उस मोर के पंख जल गये है और कुछ जंगली जानवर उस को नुकसान पहुंचा सकते हैं सूचना मिलते ही आसरा सोसाइटी एवं उनकी टीम बारिश मे भीगते हुए उधर पहुचे और उस पीडित पक्षी को तत्काल उपचार कराया और उसकी जान बचाने मे सफल रहे अब वह मोर स्वस्थ और सुरक्षित है
online registration for vaccine-click here
आसरा सोसाइटी के सभी लोगो का यह कहना है की वह खुद को बहुत भगयशाली मानते है की उन्हे हमारे देश के राष्ट्रीय पक्षी की जान बचाने और हमारी भारत माँ एवं हमारे भारत देश के लिये कुछ करने का सौभगय प्राप्त हुआ
इस दौरान आसरा सोसायटी (सचिव) श्री बंटी शर्मा जी श्री चान्दनी रजावत ठाकुर श्री राजेश राय एवं प्रसून शिवहरे , मौजूद रहे