बैकुंठी चौदस पर भगवान महाकालेश्वर जी का दूध दही पंचामृत से महाअभिषेक

बैकुंठी चौदस पर भगवान महाकालेश्वर जी का दूध दही पंचामृत से महाअभिषेक
झांसी श्री महाकालेश्वर राजा बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में बाहर बड़ागांव गेट स्थित श्री महाकालेश्वर राजा बाबा मंदिर पर बैकुंठी चौदस पर भगवान महाकालेश्वर जी का दूध दही पंचामृत से महाअभिषेक कर भव्य फूलों से सिंगार गया इस अवसर पर महामंत्री एवं संयोजक अजीत राय ने प्रारंभ में भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर आरती की तत्पश्चात खीर प्रसादी का वितरण हुआ
जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महाकालेश्वर राजा बाबा के दर्शन कर खीर प्रसादी ग्रहण की
इस अवसर पर अंकित राय रामेश्वर राय रमेश त्रिपाठी संजीव शर्मा राजेश पुरोहित श्री चंद्र अम्लानी अम्लानी मोहन अग्रवाल प्रमोद शिवहरे एडवोकेट लखन बिल गैया रामबाबू शर्मा राकेश अग्रवाल विजय दीक्षित साहू सुरेश कुशवाहा बिहारी कुशवाहा बाला प्रसाद कुशवाहा रमेश कुशवाहा जगदीश साहू महेंद्र अग्रवाल गिरीश शिवहरे आदि का विशेष सहयोग रहा