सिंगरौली में बीके भाई बहनों ने दिया शिव बाबा का परिचय

सिंगरौली में बीके भाई बहनों ने दिया शिव बाबा का परिचय
ओम शांति भारत के आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की ओर विषय को लेते हुए अनदेखा भारत के कुछ ऐतिहासिक पर्यटक स्थल जिसमें श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि के नाम से जाने वाली सिंगरौली आज प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की ऊर्जा धानी के नाम से प्रसिद्ध है
जहां सभ्यता के पालने में बनी हुई एक नगरी है सिंगरौली में पर्याप्त संसाधन एवं प्राकृतिक सौंदर्य है सिंगरौली की माड़ा गुफाएं गुफाएं बहुत ही प्राचीन और पत्थर से काटकर बनी हुई गुफाएं हैं
और सिंगरौली में ऐसे एक गुफा ही नहीं अनेक गुफाओं का समूह है यहां पर ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने आकर वहां के आगंतुकों को प्रकृति के साथ समावेश करते हुए शीतलता एकता का संदेश दिया और अपनी प्राचीन संस्कृति एवं भारत की विशेषता पर प्रकाश डाला
इस कार्यक्रम में ग्वालियर से पधारी ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ब्रह्मा कुमार महेश भाई आशीष भाई महेंद्र भाई और कई भाई बहनों ने भाग लिया कार्यक्रम के अंत में सभी भाई बहनों ने प्रकृति को शांति का दान दिया