ट्रैफिक मंथ की ऐसी-तैसी, बिना हेलमेट बाइक रैली

ट्रैफिक मंथ की ऐसी-तैसी, बिना हेलमेट बाइक रैली
झांसी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सत्यम कॉलोनी सेवा केंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम और विरांगना लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी के शिपीग एवं टूरिज्म विंग अंतर्गत मेरा देश मेरी शान बाइक रैली निकाली गई इसका शुभारंभ झांसी के किले से किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी जी सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के प्रतिभा बहन बी के सरोज बहिन बी एच ई एल केंद्र प्रभारी ने झंडी दिखाकर किया हमारे देश को आजाद कराने में पुरुषो के रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को अमर करने के लिए यह रैली का आयोजन किया गया
बाइक रैली में न तो किसी ने बीके हेलमेट पहना और न ही चेहरे पर मास्क लगाया
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष को भी यह नहीं दिखाई दिया कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है,और न ही मास्क लगाया है, और न ही वह स्वयं मास्क पहने दिखाई दिए, जबकि हर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। कुछ वाइक सवार तो ट्रिप्लिंग करते हुए भी दिखाई दिए।