झांसी- हंसारी में विशेष चालक परिचालक भाइयों को तनाव प्रबंधन पर शिविर कराया गया

झांसी डिपो ऑफिस हंसारी में विशेष चालक परिचालक भाइयों को तनाव प्रबंधन पर शिविर कराया गया
जिसमें लखनऊ से आए हुए अधिकारी आशीष जी डिप्टी चीफ अकाउंट ऑफिसर,पी एन श्रीवास्तव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ,करीमुल्ला खान अकाउंट ऑफिसर , एस के जैन फोर मैन,बृजकिशोर तिवारी एस एस आई, उपस्थित रहे
ब्रह्माकुमारी बबीना सुख शांति धाम से बीके सुधांशु भाई जी राजगढ़ सेवा केंद्र से बीके रामकुमार भाई जी तथा हरी किशन साहू जी सेवा निवृत स्टेशन मास्टर उपस्थित रहे सभी बस चालक परिचालक भाइयों को तनाव मुक्ति मानसिक एकाग्रता खुशनुमा जीवन जीने के कला सिखाई गई
तथा सभी को बताया गया कि हमारी उम्र बढ़ने के साथ पैसा बड़ा घर मकान बड़े साधन सुविधाएं बढ़ी लेकिन सुख शांति और खुशी हमारी दिन प्रतिदिन घटती ही है समय अनुसार हर चीज बढ़ती है लेकिन सुख शांति को और अपनी खुशी को हम कैसे बनाएं आनंदमय जीवन कैसे जिए इसके टिप्स बताए गए हम लोग छोटी छोटी बातें सोच कर दिमाग खराब कर लेते हैं
गलत सोचने से ही दिमाग खराब होता है तो अच्छा सोचने से ही दिमाग अच्छा होगा इसके लिए रोज सुबह उठकर अपनी मानसिक एकाग्रता रखें और अपने मन को अपने दिमाग को चार्ज करें अच्छे विचारों से उन अच्छे विचारों को जीवन में लाने से हमारा जीवन पूर्णता खुशनुमा और समस्याओं से मुक्त बन सकता है मेडिटेशन की व्याख्या बताते हुए उद्बोधन दिया गया
कि मेडिटेशन माना जीवन में नो टेंशन आपस में कम्युनिकेशन कॉपरेशन सॉल्यूशन समस्या ना सोच कर उसके समाधान का सोचा जाए टेंशन को खत्म कर अटेंशन रखा जाए विस्तार पूर्वक खुशनुमा जीवन तनाव मुक्ति जीवन पर प्रकाश डाला गया हम ऑफिस में अपने परिवार में तथा अपना सर्विस करते हुए तनाव मुक्त कैसे रहे उन्होंने बताया कि जीवन एक यात्रा है आप सभी कितने विशेष हैं कि कितने हजारों लाखों भाई बहनों को उनकी मंजिल पर पहुंचाते हैं
ड्राइवर भाइयों को बताया कि आप अपने को भाग्यशाली समझे और अपना कर्म सेवा भाव से करें कितनों को उनकी मंजिल पर आप पहुंचाते हैं पिछड़ों को मिलाते हैं दुख बीमारी में लोगों को उन तक उनके परिजन तक पहुंचाते हैं कोई भी कर्म हम उसको ईश्वरीय सेवा समझकर करेंगे तो मन में सन्तुष्टता और खुशी बनी रहेगी सारा विश्व सारा भारत हम परिवार हैं यही हमारी देश सेवा है यही सबसे बड़ी साधना है कि हम अपना कर्म सेवा भाव से करें सेवा भाव से किया गया कर्म सभी को सुख देता है और हमारा जीवन व्यसन मुक्त जीवन हो हम अपने तनाव को मैनेज करने के लिए व्यसन की ओर जाते हैं
हमें अपना जीवन, व्यसन मुक्त जीवन जीना है व्यसन मुक्त जीवन ही तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए सफलता का द्वार खोलता है इसके साथ लखनऊ से आए हुए डिप्टी चीफ अकाउंट ऑफिसर आशीष जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे शिविर हर मास सभी के लिए रखे जाएं जिससे आप सभी में मानसिक शांति एकाग्रता और तनाव मुक्त जीवन रहे
जिससे हम अपना कार्य सहज रूप से खुशी से कर सकें सभी ड्राइवर भाइयों को उन्होंने संबोधित कर , ब्रह्मा कुमारीज की तरफ से आए हुए भाइयों का बीके सुधांशु जी का विशेष आभार व्यक्त किया, तथा ब्रह्मा कुमारीज की तरफ से ईश्वरीय सौगात दे सम्मान किया गया