आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत बनाने विषय पर कार्यक्रम आयोजित

आजादी के अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत बनाने विषय पर कार्यक्रम आयोजित
झांसी सत्यम कॉलोनी सेंटर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वर्णिम भारत बनाने में प्रसासक वर्ग कि भूमिका विषय पर कार्यक्रम जिला अधिकारी कार्यालय के विकास भवन में आयोजित किया गया
जिसमें मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार भारत भूषण भाई जी डायरेक्टर ज्ञान मान सरोवर एवं साइंटिस्ट इंजिनियर बिंग के राष्ट्रीय संयोजक पानीपत उपस्थित रहे आपके तनाव प्रबंधन प्रकाश डाला
सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के प्रतिभा बहन ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय कि गतिविधियों बताई बी एच ई एल केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के सरोज बहिन ने सभी को ईश्वरीय सौगात प्रदान की
जिला अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार जी ने अपने प्रेरणादाई विचार रखे कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक अधिकारीयों ने भाग लिया सभी को साहित्य एवं प्रसाद वितरण किया गया