गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर, महाराजपुर में आयोजित हुआ, नव वर्ष की, नई शुरुआत हेतु आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन

गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर, महाराजपुर में आयोजित हुआ, नव वर्ष की, नई शुरुआत हेतु आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन
प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के, गोल्डन रिट्रीट सेंटर महाराजपुर में, नव वर्ष की शुभ शुरुआत हेतु, एक दिवसीय आध्यात्मिक सेमिनार का आयोजन हुआ …
जिसमें वक्ताओं ने *जीवन में आध्यात्मिकता* को शामिल कर, जीवन को मूल्य निष्ट बनाने हेतु श्रोताओं को टिप्स दिए…. कार्यक्रम की शुरुआत बी.के. ज्योति बहन ने स्वागत भाषण से किया,
तत्पश्चात बैंक कॉलोनी सेवा केंद्र के बी.के. महेश भाई ने संस्था का परिचय दिया … मोटिवेशनल ट्रेनर बी.के. आशीष पांडे ने, अपने जीवन में आध्यात्मिकता के द्वारा जीवन में परिवर्तन लाने हेतु टिप्स बताएं…
बी.के. सहदेव भाई ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराकर उपस्थित लोगों को, शांति की गहन अनुभूति कराई …. लगभग 2 सैकड़ा से अधिक श्रोताओं ने, इस कार्यक्रम का लाभ लिया…
कार्यक्रम के समापन पूर्व सभी ने संकल्प लिया, कि प्रत्येक महीने के सेकंड रविवार को इस प्रकार के सेमिनार आयोजित होते रहेंगे….