जीवन में उन्नति पाने के लिए मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हर किसी को एक दूसरे की करनी चाहिए मदद-वेद प्रकाश शर्मा

जीवन में उन्नति पाने के लिए मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हर किसी को एक दूसरे की करनी चाहिए मदद-वेद प्रकाश शर्मा
महाराजपुरा ग्वालियर -प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय महाराजपुरा सेवा केंद्र पर आज आजादी के 75 बे अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजनीतिक वर्ग का उद्घाटन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया मंच पर सभी अतिथियों को माल्यार्पण शॉल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट सौगात दी गई आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया
मुख्य अतिथि वेद प्रकाश शर्मा जी ने कहा की हम सभी को मिलकर सभी को सहयोग एवं सेवा की भावना रखनी चाहिए किसी भी स्थिति में यदि कोई परेशान है उसकी हर संभव मदद करनी चाहिए आपके ज्ञान से जोड़कर ज्ञान का संदेश देना चाहिए और ज्ञान की बातों को हम सभी को अपने जीवन में धारण करनी चाहिए
नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा सुंदर व शानदार प्रस्तुति दी गई दयाऔर करुणा के आर्थिक सशक्तिकरण राजनीतिक वर्ग कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि वेद प्रकाश शर्मा अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल मखीजानी जिला अध्यक्ष ग्वालियर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पोरसा राम कुमार गुप्ता विज्ञान भारती प्रदेश सचिव संजय कौरव जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ शिव सिंह यादव जोरा पार्षद रामकुमारी कटारे मंदाकिनी बहन भोपाल बीके ज्योति बहन ग्वालियर महाराजपुर गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर संचालिका कार्यक्रम का संचालन बीके रेखा बहन ने किया मुन्नालाल वर्मा मुरैना मुरारी भाई जोरा महेश भाई गुरुनारायण भाई पोरसा अशोक भाई सौरभ तोमर अर्जुन तोमर अभिषेक तोमर आदि सेकडो की संख्या में उपस्थित रहे