बीएचईएल! संगम भवन का 13 वार्षिक उत्सव मनाया गया

बीएचईएल! संगम भवन का 13 वार्षिक उत्सव मनाया गया
झांसी के सुभाष नगर बी एच ई एल सेंटर पर दादी गुलजार जी का स्मृति दिवस दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया एवं संगम भवन का 13 वार्षिक उत्सव मनाया गया
इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गो से बहुत सुंदर कलश यात्रा निकाली गई इसके अंतर्गत शिव और शक्ति की झांकी बग्गी पर निकाली गई
सभी को परमात्म संदेश दिया गया एवं इस यात्रा का समापन ब्रह्माकुमारीज के संगम भवन सुभाष नगर बीएचएल सेंटर पर हुआ
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास बांगल चंडीगढ़ से एवं पत्रकार श्री नासिर भाई बी के प्रतिभा बहन संचालिका सत्यम कॉलोनी सेवा केंद्र डी डी वर्मा झांसी से उपस्थित रहे सभी ने दीप प्रज्वलित कर दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए दादी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला
बीके सरोज बहन बी एच ई एल सेवा केंद्र प्रभारी ने सभी का स्वागत किया बीके भागीरथ भाई जी ने दादी जी के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला सभी अतिथियों का शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में बी के चित्र सिंह भाई ने सभी का धन्यवाद किया एवं सभी के लिए ब्रह्मा भोजन कराया गया इस कार्यक्रम में,बीके कालका प्रसाद चौरसिया,बीके गोल्डी बी के रुचि बीके गुलशन बीके गोविंद शंकर गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे