दादी गुलजार जी के अव्यक्त दिवस को दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया

दादी गुलजार जी के अव्यक्त दिवस को दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया
झांसी सत्यम कॉलोनी सेंटर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के धार्मिक प्रभाग की ओर से दादी गुलजार जी के अव्यक्त दिन को दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर शहर के प्राचीन प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारियों का सम्मान किया गया जिसमें अतिथि के रूप में
1 श्री कालीचरण जी जोरिया हनुमान मंदिर पुलिस चौकी के पास
2 श्री सुरेश चंद्र जी पंचकुइयां मंदिर झांसी
3 श्री व्यास जी दूर बब्बा मंदिर झांसी
4 श्री नायक जी रघु नाथ मंदिर झांसी
5 श्री हरि शंकर चतुर्वेदी की पंचकुइयां मंदिर
इन सब अतिथियों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया
सभी नहीं दादी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की सेवा केंद्र संख्या लिखा बीके प्रतिभा बहन ने दादी जी की जीवन के अद्वितीय अनुभव प्रस्तुत कीये और कहां की दादी जी अमूल्य कोहिनूर है परमात्मा से मिलन मनाने का माध्यम बनी
कार्यक्रम के अंत में बीएचएल सेवा केंद्र प्रभारी बीके सरोज बहन ने सभी का धन्यवाद की उसके उपरांत सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया