ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
झांसी। प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बीके प्रतिभा बहन ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मन की शांति व स्वस्थ रहने के लिए आध्यात्म से जुड़ना जरूरी है। अपने जीवन में हम किसी न किसी बात को लेकर परेशान रहते हैं।
उसके कारण को जानने के बावजूद भी मोह, माया, लालच के पीछे भागते हैं, जिससे मन विचलित और शरीर में कई तरह की बीमारियां होती हैं। जीवन में खुशियां लाने के लिए व स्वस्थ रहने के लिए हमारे मन का शांत रहना जरूरी होता है।
उन्होंने ब्रह्मकुमारी संस्था के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि इस प्रकार से आध्यात्मिक शिविर का आयोजन करते हुए लोगों को आध्यात्म के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर सरोज बहन, राजेंद्र बहन,रूचि बहन,दीप्ती दूबे, राजेंद्र भाई ,निधि रायकवार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।