ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र 30 जून तक बंद रहेंगें-बी के करूणा भाई

ब्रह्माकुमारीज़ सेवा केंद्र 30 जून तक बंद रहेंगें-बी के करूणा भाई
JMKTIMES! ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्दों पर सभी प्रकार के (Brahma kumaris news madhuban) कार्यक्रम क्लास ,योग आदि सब कुछ ३० जून तक बन्द रहेंगे”
बाप दादा के अति मीठे, अति लाड़ले, सिकिलधे ब्राह्मण कुल भूषण भाईयों और बहनों प्रति बेहद के घर से मधुर स्नेह भरा याद प्यार स्वीकार हो
जैसा कि आप सभी को मालूम ही है कि भारत सरकार ने कोरोना महामारी के (Brahma kumaris news madhuban) कारण पिछले दो मास से भी अधिक समय से देश भर में चले आ रहे लॉक डाउन में एक जून से कुछ राहत का ऐलान किया है। यह अर्थव्यवस्था और कारोबार को पटरी पर लाने के इरादे से किया गया है क्योंकि पिछले दो मास से भी अधिक समय से सब कुछ ठप पड़ा हुआ था।
अमेरिका में सक्रिय आंदोलनकारियों में टिफ़नी ट्रम्प
SEVEN DAYS COURSE IN HINDI
इसी बीच मधुबन हैड़ क्वार्टर में कई जोन और सेवा स्थानों (Brahma kumaris news madhuban) से यह जानने के लिए फोन आ रहे हैं कि सेवा केन्द्रों पर सेवा के प्रोग्राम, योग, क्लास आदि शुरु किये जायें या नहीं। कई जगह से यह समाचार भी सुनने को मिला है कि बहुत से सेवा केन्द्रों पर निमित्त टीचर बहनों ने योग व क्लास आदि के प्रोग्राम शुरू भी कर दिये हैं।
SEVEN DAYS COURSE IN ENGLISH
इस सब के मद्दे नजर मधुबन हैड. क्वार्टर में इस विषय पर विस्तार (Brahma kumaris news madhuban) से विचार विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि सभी जोन और सेवाकेन्दों पर सभी प्रकार के कार्यक्रम क्लास ,योग आदि सब कुछ ३० जून तक वैसे ही बन्द रहेंगे जैसे अब तक लॉक डाउन में बन्द थे। कोई प्रकार का कार्यक्रम नहीं करना है। यह सभी भाई बहनों की सेफ्टी के लिए और संस्था की प्रतिष्ठा के लिए अति आवश्यक है।
३० जून तक सभी अपने अपने घरों में रहकर योग तपस्या करें। उसके बाद जैसी भी परिस्थिति होगी, उसी अनुसार आगे के लिए आवशयक दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे।
सभी को मधुर याद प्यार,
ईश्वरीय सेवा में,
बी के करूणा भाई