रानीपुर में हुआ 300 मरिजो का निःशुल्क नेत्र परीक्षण

रानीपुर में हुआ 300 मरिजो का निःशुल्क नेत्र परीक्षण
झांसी रानीपुर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चिकित्सा प्रभाग एवं गायत्री मंदिर द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें
मुख्य अतिथि श्री विनीत कुमार क्षत्रिय भाजपा युवा नेता एवं श्री ओमप्रकाश गुप्ता भैय्या जी वरिष्ठ समाजसेवी रानीपुर बी के रितु सेवाकेंद्र प्रभारी रानीपुर बी के मनिषा प्रभारी दिनारा ने गायत्री मंदिर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
डॉ आर के गर्ग वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ चित्रकुट धाम टीम ने लगभग 300 मरिजो का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया इस अवसर पर बी के रूचि बी के प्रियंका सहयोगी बी के भाई बहने उपस्थित रहे