अजीत राय की अध्यक्षता में मदर्स डे मनाया गया

अजीत राय की अध्यक्षता में मदर्स डे मनाया गया
झांसी क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आज हजरयाना स्थित राय भवन में क्षत्रीय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में मातृ दिवस मदर्स डे मनाया गया
प्रारंभ में अध्यक्ष अजीत राय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात उपस्थित मातृशक्ति दात्री का दूध दही शयद सक्कर पंचामित्र चरणों का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया
तत्पश्चात उपस्थित माताओं का शाल एवं श्रीफल देकर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया कार्यक्रम में श्रीमती शिवकुमारी राय श्रीमती शोभा रायश्रीमती सुधा राय कलावती शिबहरे प्रेमलता मिश्रा दीपशिखा शर्मा गंगापुरी श्रीमती वंदना गुप्ता श्रीमती श्रीमती लक्ष्मी राय श्रीमती पुष्पा शिबहरे अर्चना दुबे आदि का सम्मान किया
इस अवसर पर अभिषेक राय, विवेक गुप्ता प्रधानाचार्य भारतीय संगीत महाविद्यालय ,कैलाश राय, अंकित राय, श्रीमती तान्या राय, श्रीमती राकेश मन केले, नीरज महुरिया ,पवन माहौर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे
गोष्ठी का संचालन संजीव दुबे एवं आभार प्रगति शर्मा ने व्यक्त किया