श्यामलाल आजाद इंदीवर जी की जयंती,धनीराम राय जी की पुण्यतिथि मनाई गई

950श्यामलाल आजाद इंदीवर जी की जयंती,धनीराम राय जी की पुण्यतिथि मनाई गई
झांसी क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सुप्रसिद्ध फिल्मी गीतकार साहित्यकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्यामलाल आजाद इंदीवर जी की स्वामी जयंती एवं वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय धनीराम राय जी की पुण्यतिथि पूर्व सीनेटर सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ कर्नाटका द्वारा कर्नाटका डॉक्टर सुनील तिवारी जी की मुख्य आतिथ्य एवं क्षत्रिय कल्चुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में हजरयाना स्थित राय भवन में मनाई गई
कार्यक्रम में मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं कसमे वादे प्यार वफ़ा के फूल तुम्हें भेजा है खत में फूल नहीं मेरा दिल है देते हैं भगवान को धोखा इंसान को क्या छोड़ेंगे आदि गीत गुनगुनाए साथही उपस्थित अतिथियों ने उनकी स्मृतियों को याद किया
cowin vaccine registration online
इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने भी इंदीवर जी एवं धनीराम राय जी के चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर संजीव शर्मा रवीश त्रिपाठी मुकेश सिंघल एडवोकेट चंद्र प्रकाश उपाध्याय आनंद राय महेश उपाध्याय रामेश्वर राय श्रीमती शिवकुमारी राय श्रीमती लक्ष्मी राय श्रीमती तान्या राय अब्दुल रशीद रानी झांसी ताजिया नेहाल राजपूत प्रवीण भार्गव आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए कार्यक्रम का संचालन अरुण द्विवेदी एवं आभार अंकित राय ने व्यक्त किया