बाबा रामदेव की कोरोना दवा पर सरकार ने लगाई रोक

बाबा रामदेव की कोरोना दवा पर सरकार ने लगाई रोक
JMKTIMES! नई दिल्ली 23 जून योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा बनाने का दावा किया है। कोरोनिल (Coronil) नाम से तैयार की गई इस दवा को लेकर फिलहाल मोदी सरकार ने प्रचार पर रोक लगा दी है इस मामले में आयुष मंत्रालय ने जांच का रिकॉर्ड मांगा है।
Coronil
मंत्रालय ने कंपनी को इस संबंध में सूचना देते हुए कहा है कि इस तरह का प्रचार करना कि इस दवाई से कोरोना का 100 प्रतिशत इलाज होता है, ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून 1954 का उल्लंघन है.
पतंजलि से कहा गया है कि वह नमूने का आकार, स्थान, अस्पताल जहां अध्ययन किया गया और आचार समिति की मंजूरी के बारे में विस्तृत जानकारी दे.
Patanjali Medicine of Corona
आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से जल्द से जल्द उस दवा का नाम और उसके घटक बताने को कहा है जिसका दावा कोविड उपचार के लिए किया जा रहा है.
केंद्र सरकार ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है और कहा है कि दवाई की स्टडी को लेकर जो भी जानकारी है उसे सरकार देखेगी. मंत्रालय ने इस संबंध में कंपनी को सैंपल साइज, स्टडी डाटा जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने को कहा है.
साथ ही फिलहाल कंपनी की तरफ से दवाई के विज्ञापन पर रोक लगाने को भी कहा गया है.
व्यापारी बंधुओ ने चीन के सामान बायकाट करने का आह्वान किया
किम यो-जोंग दुनिया की पहली महिला तानाशाह बनने की राह पर हैं।