Covid-19 मां शीतला से की प्रार्थना-अजीत राय ने बताई पूजा विधि

Covid-19 मां शीतला से की प्रार्थना-अजीत राय ने बताई पूजा विधि
JMKTIMES! झांसी आज क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष (jhansi times) अजीत राय 12 जून को गरीब मजदूरों जरूरतमंदों को बाटी राशन सामग्री 1 दिन पहले भोजन प्रसादी बना ले
13 जून को शीतला अष्टमी का व्रत
पूजन कर बासा भोजन का प्रसाद लगाया जाता है इसका विशेष महत्व है शिव भक्त अजीत राय का सभी से निवेदन किया
कोरोना महामारी संक्रमण को भगाने के लिए शीतला माता की पूजा करना जरूरी है कोरोना महामारी के कारण अपने घर पर ही शीतला अष्टमी की पूजा करें
शीतला माता की पूजा की विधि
सबसे पहले घर पर साफ सफाई करना चाहिए स्नान करने के बाद शीतला माता या दुर्गा की मूर्ति का जल अभिषेक कर पूजन करना चाहिए अभिषेक के जल को घर के कोनो कोनो पर छिड़काव करना चाहिए और आंखों में जल डालें एवं थोड़ा सा पी ले एवं रसोई घर में देसी घी में पांचों उंगलियां डुबोकर दीवार पर लगाना है रोरी चावल फूल धूपबत्ती बासी भोजन का प्रसाद लगाय एवं दीपक जलाकर आरती करनी चाहिए एवं बासा भोजन प्रसादी मिल बांट कर खुद खाना चाहिए
माता शीतला के हाथ झाड़ू कलश रहता है जिसमें 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है शीतला माता की विधि विधान मन लगाकर पूजा करने से कोरोना महामारी संक्रमण चेचक खसरा रोग आदि बीमारी घर परिवार के लोगों से दूर भाग जाती हैंओर सुख
समृद्धि बनी रहती है
इस अवसर पर श्रीमती शिवकुमारी राय श्रीमती लक्ष्मी राय श्रीमती तान्या राय प्राची राय अंकित राय शोभा राय अभिषेक राय कृतिका राय रामेश्वर राय आदि का विशेष सहयोग रहा