कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर उत्साहवर्धन किया

कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर उत्साहवर्धन किया
JMKTIMES! जिला जनकल्याण महासमिति ( Covid-19 Sangharsh Senani ) बुंदेलखंड झांसी एवं रानी झांसी फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ जितेंद्र तिवारी जी एवं आचार्य हरिओम पाठक जी के द्वारा आज सिधेश्वर मन्दिर में कोहिनूर के सभी पदाधिकारियों को कोरोना सेनानी सम्मान पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर कोरोना काल में किए गए उनके कार्यों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया गया
Covid-19 Sangharsh Senani
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया की हमारी टीम में तीन लोगों ने फील्ड में उतर के कार्य किया लेकिन उससे भी ज्यादा इस सम्मान के हकदार हमारी टीम के वह सदस्य हैं जिन्होंने घर से रहकर भोजन बनाकर हम लोग तक पहुंचाया जिससे हम दिहाड़ी श्रमिकों को भोजन उपलब्ध करा पाए
लॉकडाउन में भी चलेगा गो ग्रीन मिशन, गाइडलाइन का होगा पालन
Covid-19 Sangharsh Senani
और हर सम्मान हमें और ज्यादा जिम्मेदारी जिम्मेदारी देता है कि अब हमें अपनी सेवा और ज्यादा करनी है इस मौके पर श्रुति चड्ढा ,अंजलि दत्ता, मीनाक्षी पटेल ,अंचला पटेल, रचना सक्सेना, सिमरन चड्ढा, चंदा राकेश, सपना ,मुकेश ,पूजा सुंदरानी, निहारिका श्रीवास्तव , रोशनी जसवानी सदस्यों को सम्मान पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया
कार्यक्रम का संचालन वैशाली पुंशी द्वारा किया गया