दादी गुलज़ार जी के देहावसान का समाचार

दादी गुलज़ार जी के देहावसान का समाचार
ओम् शान्ति दिंनाक-11-3-21 मधुबन
आबू रोड-राजस्थान! आप सभी को समाचार मिल गया होगा कि हमारी मीठी दादी ह्दयमोहिनी जी, (प्यारे बापदादा का साकार माध्यम) आज हम सबके बीच से विदाई ले विशेष सेवा के लिए आज 11 मार्च 2021 सतगुरूवार, शिवरात्रि के महान पर्व पर दादी जी प्रातः 10.30 बजे प्यारे बापदादा की गोद में चली गई।
दादी जी के पार्थिव शरीर को आज ही एयर एम्बूलेंस द्वारा मानपुर हवाई पट्टी पर लेकर आ रहे हैं। वहाँ से स॰जी हुई गाड़ी पर दादी कॉटेज (शक्ति भवन में) लेकर आयेंगे, वहां पर कुछ समय रखा जायेगा। तत्पश्चात बी.के. परिवार के दर्शनार्थ कांफ्रेंस हाल की स्टेज पर रखा जायेगा। जहाँ पर आज और कल पूरा दिन तथा रात में सभी ब्रह्मा वत्स अपनी स्नेह श्रंधाजलि अर्पित करते हुए योग अभ्यास करेंगे।
13 तारीख शनिवार 2021 – प्रातः 8 बजे दादी जी के पार्थिव शरीर को पाण्डव भवन में लेकर जायेंगे। वहाँ छोटे हाल में बी.के. परिवार के दर्शनार्थ कुछ समय रखने के पश्चात चारों धामों की यात्रा कराते ग्लोबल हॉस्पिटल, ज्ञान सरोवर में लेकर जायेंगे और वहाँ के भाई बहनें अन्तिम दर्शन करेंगे। उसके पश्चात करीब 11.30 बजे ज्ञान सरोवर में ही फाउन्टेन के पास अन्तिम संस्कार किया जायेगा। लगभग 1 बजे तीनों ही स्थानों पर (पाण्डव भवन, ज्ञान सरोवर तथा शान्तिवन) विशेष दादी जी के निमित्त भोग रहेगा।
नोटः-1- आये हुए सभी भाई बहिनें शान्तिवन के कान्फ्रेन्स हाल में ही दर्शन कर सकेंगे। कोरोना के कारण अन्तिम संस्कार के समय सरकार की ओर से बहुत कम संख्या में ही कुछ भाई बहनो को उपस्थित रहने की स्वीकृति है।
2- राजस्थान सरकार ने कोरोना के कारण काफी प्रतिबन्ध लगाये हुए हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने-अपने स्थानों पर ही विशेष योग करना जी। कुछ मुख्य वरिष्ठ भाई बहनें ही अपने साधनों से आयें, अधिक संख्या में लोगों को एकत्र होने की स्वीकृति नहीं है।
ईश्वरीय सेवा में,
बी.के. दादी रतनमोहिनीृ