झांसी। दादी जानकी जी का स्मृति दिवस मनाया गया

झांसी। दादी जानकी जी का स्मृति दिवस मनाया गया
झांसी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, सत्यम कॉलोनी सेंटर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में धार्मिक प्रभाग द्वारा राजयोगिनी आदरणीया जानकी दादीजी का स्मृति दिवस एवं बी के दामोदर होता जी स्मृति दिवस कार्यक्रम मनाया गया
जिसमें मुख्य अतिथि श्री चन्द्रभान तिवारी जी एवं श्री धनिराम कुशवाहा उपस्थित रहे
बी के नीलू सेवा केंद्र प्रभारी खनियांधाना बी के मनिषा प्रभारी दिनारा बी के वर्मा जी श्री अमित होता जी उपस्थित रहे
झांसी सत्यम कॉलोनी सेवा केंद्र संचालिका बी के प्रतिभा बहन ने दादी जी के जीवन चरित्र सुनाया दादीजी को सफाई सादगी सच्चाई से बेहद प्यार था
उन्होंने नस्टो मोहा बन कर सभी को नष्ट मोहा बनने का पाठ पढ़ाया सभी ने दादी जी को माल्यार्पण की माल्यार्पण कर शॉल उड़ाकर सम्मान कराएं कराया गया
सभी अतिथियों ने दादी के विशेषताओं का वर्णन किया कार्यक्रम के पश्चात सभी को ब्रह्मा भोजन कराया गया