दीवाली पर सबके घर आएं खुशियां-वैशाली पुंशी

दीवाली पर सबके घर आएं खुशियां-वैशाली पुंशी
कोलवेज ब्राइट द्वारा अध्यक्ष वैशाली पुंशी द्वारा दीपावली के त्यौहार से पहले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को दीवाली के रोशनी वाले पटाखे बांटे ज्योति साहू ने बताया कि बच्चे पटाखे पाकर बहुत खुश हुए जैसे दिवाली आने वाली होती है तो हमारे घर के बच्चे भी पटाखे का इंतजार करते है वैसे ही पारिवारिक आर्थिक समस्या के चलते बच्चों की खुशी में कमी नही हो इसके लिए हमारे द्वारा एक छोटी सी कोशिश इनकी दीवाली को स्पेशल बनानी की हमेशा की तरह कोहिनूर का हर त्यौहार पहले बच्चों के साथ फ़िर अपने घर में इन बच्चों की मुस्कान में एक अलग सुकून मिलता है
इस मौके पर ज्योति साहू, मोहम्मद सिद्दिकी, अलका पाठक, जीत पुंशी उपस्थित रहें