Three touts arrested for e-ticket trafficking

Three touts arrested for e-ticket trafficking
ई-टिकट अवैध व्यापार में तीन दलालों को गिरफ्तार किया
JMKTIMES! दिनांक 03.03.2020 को श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा (e-ticket trafficking) आयुक्त उ0म0रे0 इलाहाबाद के निर्देशों के अनुपालन में श्री उमाकांत तिवारी मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक ए.के.यादव के निर्देशन में रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरी0 रविन्द्र सिंह राजावत व उपनिरीक्षक नितिन कुमार हमराह आ. भानु चंन्द्र अनुरागी, आ. अब्दुल आरिफ, आ. राजकुमार वर्मा, आ लोकेन्द्र सिंह, आ. डी.एस.मीना, आ.सुनील कुमार मीणा, आ. जे.पी.गौतम रे0सु.ब. झंासी स्टे के साथ मुख्यालय से प्राप्त आईआरसीटीसी आइडियों के सम्बंध में झाॅंसी शहर एरिया से तीन व्यक्तियों को अवैध ई-टिकिटिंग कालाबाजारी दलाली के मामले में गिरफ्तार किया गया। पूछताॅछ में आरोपियों ने बताया कि वे रेल यात्रा ई टिकट बनाने हेतु अपनी पर्सनल यूजर आईडीयों पर रेल यात्रा ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को तय मूल्य से अधिक रूपये लेकर बेचते है।
आरोपियों का विवरण –
1. अमन अग्रवाल पुत्र श्री वेद प्रकाश अग्रवाल जाति बनियाॅं उम्र 25 वर्ष निवासी म.न.253 धर्मशाला मुहल्ला सदर बाजार थाना सदर जिला झांसी उ0प्र0। दुकान- प्रिया सायबर कैफे, 253 धर्मशाला मुहल्ला सदर बाजार झाॅंसी। जप्त टिकट-20 अदद आगामी व पिछले यात्रा टिकट कुल कीमत-रू 277428/-
2. उमाशंकर रायकवार श्री स्व. छोटेलाल उम्र 30 वर्ष निवासी 11/06 पन्ना लाल सदर बाजार थाना सदर जिला झांसी उ0प्र0 321 दुकान- मिश्रा फोटोस्टेट 233 बलदाऊजी मंदिर के पास सदर बाजार झाॅंसी अदद पिछले यात्रा ई टिकट कीमत रू 252335/-
3. समीर आॅन लाइन 215 मोहिनी बाबा बीआईसी रोड़ झाॅंसी पहुॅचे जहाॅ दुकान संचालक समीर खान श्री इश्तयाक अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी 215 मोहिनी बाबा बीआईसी रोड़ थाना नवावाद जिला झांसी उ0प्र0। दुकान- समीर ऑनलाइन 215 मोहिनी बाबा बीआईसी रोड़ झाॅंसी। जप्त टिकट -184 अदद रेल यात्रा ई टिकट कीमत रू 112385/-
कृत कार्यवाही (e-ticket trafficking)
तीनों आरोपियों के विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन पर रेल यात्रा ईटिकट अवैध व्यौपार का अपराध पाए जाने पर रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामल पंजीकृत किया गया मामले में और विस्तृत जांच की जा रही है।