लॉकडाउन में भी चलेगा गो ग्रीन मिशन-वैशाली पुंशी

लॉकडाउन में भी चलेगा गो ग्रीन मिशन-वैशाली पुंशी
लॉकडाउन में भी चलेगा गो ग्रीन मिशन, गाइडलाइन का होगा पालन
JMKTIMES-JHANSI NEWS! लॉकडाउन में गो ग्रीन मिशन (GO GREEN MISSION) को चलाने के लिए कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट के सभी पदाधिकारियों ने जूम ऐप के माध्यम से मीटिंग की ।
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट की अध्यक्षा वैशाली पुंशी ने बताया कि कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट हर साल मई, जून व जुलाई महीनों में गो ग्रीन मिशन चलाता है
इवांका ट्रम्प ने $3B किसानों की सहायता शुरू की-COVID 19
जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, दाना-पानी प्रोजेक्ट, सेव वाटर मिशन आदि कार्यों को विभिन्न चरणों में आगे बढ़ाया जाता है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अच्छा पयार्वरण होना भी जरूरी है।
GO GREEN MISSION
इसीलिए इस बार दुगने उत्साह से यह अभियान चलाया जाएगा। जूम मीटिंग में पदाधिकारियों ने इस साल लॉकडाउन में इस मिशन को चलाने पर चर्चा की और विभिन्न सुझाव दिए।
पदाधिकारियों ने कहा अब बाजार फिर से खुल गए हैं, यातायात शुरू हो गया है, जिससे प्रदूषण फिर बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में हमारी टीम को अपने गो ग्रीन मिशन को पूरी सावधानी एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चलाना होगा।
GO GREEN MISSION
कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ न हो और कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए। इसलिए पहले चरण में केवल पदाधिकारी हिस्सा लेंगे और पूरी सुरक्षा और सोशल डिस्टेंस के साथ गो ग्रीन मिशन चलाया जाएगा। इस मीटिंग अंजलि दत्ता, श्रुति चड्ढा, रोशनी जैसवानी, पूजा सुंदरानी, निहारिका श्रीवास्तव, सपना, मीनाक्षी निरंजन एवं सिमरन चड्डा आदि पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।