हिंदी दिवस-कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

हिंदी दिवस-कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा आज हिंदी दिवस के मौके पर वैशाली पुंशी की अध्यक्षता में ऑनलाइन भाषण कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी कार्यक्रम संयोजक सीमा राय एवम पूजा सुंदरानी रही सभी को दो मिनट की अवधि में हिंदी भाषा हमारा अभिमान पर अपने विचार प्रस्तुत करने थे
जिसमें अंत मे सभी को विजेता घोषित किया गया सभी महिलाओं ने बहुत सराहा की ऐसे कोरोना में भी इतना सुंदर मंच दिया जहां सभी ने अपने सूंदर विचारों को रखा विचार अपनी मातृभाषा के लिए इतने भावनात्मक थे कि विजेता किसी एक को चुनना मुश्किल से था
इस प्रतियोगिता में ज्योति साहू, राखी अमलानी, श्रुति चड्डा, नीलम नारवानी, रोशनी जसवानी, रुपाली गुप्ता, सीमा राय मुग़धा राय, अंचला पटेल मीनाक्षी पटेल आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया अंत मे महामंत्री नीलम नारवानी ने आयोजको का इतने सुंदर आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया