“खेलेंगे होली के रंग काव्य रसधार के संग कार्यक्रम उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ

“खेलेंगे होली के रंग काव्य रसधार के संग कार्यक्रम उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ
अखिल भारतीय साहित्य एवं जन कल्याण समिति झांसी द्वारा आयोजित “खेलेंगे होली के रंग काव्य रसधार के संग” कार्यक्रम उल्लास पूर्वक संपन्न हुआ,
जेपी फार्म ग्वालियर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नारायण प्रसाद कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी रहे , विशिष्ट अतिथि के रूप में पुरातत्व अधिकारी श्री एस के दुबे ,श्री राजकुमार अंजुम, क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय एवं प्रतिष्ठित साहित्य मनीषी श्री पन्नालाल असर जी उपस्थित रहे ,
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री जितेंद्र सिंह यादव जी ने की, कार्यक्रम का प्रथम सत्र संचालक साहित्यकार राकेश वीर कमर राकेश द्वारा प्रारंभ किया गया, आभार प्रदर्शन का दायित्व निर्वाह आयोजक संस्था के अध्यक्ष युवा शायर दिल शेर दिल ने किया ,वहीं स्वागत भूमिका निर्वाहन में संस्था सचिव सीमा सिंह ,अब्दुल जब्बार , रवि ठाकुर के नाम प्रमुख रहे, शुभारंभ प्रगति शर्मा द्वारा वाणी वंदना से किया गया ,
समारोह के प्रथम सत्र में अतिथि सत्कार सम्मान समारोह किया गया , तथा साहित्यकार का सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ, समारोह में श्री संदीप शर्मा, रवि ठाकुर ,रवींद्र परमार ,दतिया ,सोहेल ,प्रगति शर्मा बया, राहुल दुबे ,राकेश वीर कमल, अभिषेक श्रीवास्तव, संतोष सेन, राकेश सोनी ,रामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं वरिष्ठ साहित्यकार पन्नालाल असर ने उत्कृष्ट काव्य रचना कर सराहना अर्जित की