झांसी। इंफी मार्ट के कर्मचारियों ने ग्राहक के साथ की मारपीट

झांसी। इंफी मार्ट के कर्मचारियों ने ग्राहक के साथ की मारपीट
इंफी मार्ट (infy mart jhansi) में सामान चेक करने पर हुआ विवाद,कर्मचारी व उनके साथियों ने खरीददार को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
आपको बता दें की गुरुद्वारे के पास रहने वाले सतीश विश्वकर्मा अपनी पत्नी के साथ झांसी के इंफी मार्ट घर का सामान लेने पहुंचे जहा उन्होंने घर में इस्तेमाल होने वाला रोज मररहा का सामान खरीदा
जिसके बाद वह सामान लेकर स्टाफ के पास पहुंचे तो वहां किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी कहासुनी इतनी बढ़ गई की इंफी मार्ट में काम करने वाले एक स्टाफ व अन्य साथियों ने सतीश विश्वकर्मा की बेरहमी से पिटाई कर दी
वही सतीश विश्वकर्मा की पत्नी ने बताया कि खरीदा हुआ सामान चेक करने के लिए स्टाफ से बोला गया तो स्टाफ भड़क गया और मारपीट करना शुरू कर दी, स्टाफ यही नहीं रुका स्टाफ ने बाहर के लोगों को बुलाकर मेरे पति की बेरहमी से पिटाई की इस पूरे मामले की शिकायत सतीश विश्वकर्मा ने पुलिस से की है
फ़िलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।