कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग में दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी

कानों में बड़े-बड़े ईयरिंग में दिखी जैकी श्रॉफ की बेटी
JMKTIMES! जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff daughter) की बेटी कृष्णा सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं। कृष्णा आए दिन अपनी नई तस्वीरें शेयर करती हैं। कभी वह प्रेमी के साथ फोटो डालती है, तो कभी वह प्रशंसकों के साथ अपनी एकल तस्वीर साझा करती है। हाल ही में कृष्णा ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह गीले बालों में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कानों में बड़े झुमके भी पहने हैं। कृष्णा श्रॉफ के इस लुक को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोई अपने लुक को स्टनिंग कर रहा है तो कोई कृष्णा की तारीफ करते हुए गॉर्जियस कह रहा है।
एक इंटरव्यू में, कृष्णा श्रॉफ ने बॉयफ्रेंड (Jackie Shroff daughter) एबन के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की। कृष्ण ने कहा- “वह (एबन) काफी आकर्षक हैं।” वह मेरे जैसा ही है। समय के साथ हमारा रिश्ता मजबूत हुआ है क्योंकि अब हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने और समझने लगे हैं।
कृष्णा ने आगे कहा था- हमारे शौक भी काफी मिलते-जुलते हैं। हम एक-दूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबल महसूस करते हैं। यही वजह है कि हम अक्सर एक-दूजे से मिलते रहते हैं।
वहीं एबन ने गर्लफ्रेंड कृष्णा को अपनी मां (Jackie Shroff daughter) की तरह बताया। एबन के मुताबिक, कृष्णा काफी हद उनकी मां के जैसी है। उन्होंने कहा, हमारी पर्सनालिटी काफी हद तक एक जैसी है। वो मुझे मेरी मां की तरह दिखती है और मैं भी अपने पापा की तरह बनना चाहता हूं। यही वजह है कि कृष्णा और मेरा रिश्ता बेहद खूबसूरत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष्णा श्रॉफ और एबन हम्स पहली बार मुंबई के एक रेस्तरां में मिले थे। पहले तो दोनों दोस्त बने और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे।
Namrata Shrestha Biography/Age/Lifestyle
CLICK HERE FOR MORE PICTURE OF Krishna Shroff
कृष्णा ने एक साक्षात्कार में बताया था (Jackie Shroff daughter) कि हम सोबो हाउस में मिले थे। मैं उसके एक दोस्त को जानता था और हम एक दूसरे से मिलने गए थे। बाद में उस दोस्त ने भी इबान को वहाँ बुलाया और हम दोनों ने बहुत बात की।
अपने भाई टाइगर श्रॉफ के उलट कृष्णा ने कैमरे के पीछे रहने का करियर चुना है। कृष्णा ट्रांसजेंडर कम्युनिटी पर एक डॉक्युमेंट्री डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिसे उन्होंने खुद शूट किया था।