श्रावण मास के प्रथम सोमवार को अजीत राय ने किया अभिषेक

श्रावण मास के प्रथम सोमवार को अजीत राय ने किया अभिषेक
JMKTIMES! श्री महाकालेश्वर जी महाराज राजा बाबा सेवा समिति (JHANSI AJEET RAI NEWS) एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आज श्रावण मास के प्रथम सोमवार को क्षत्रीय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की मुख्य यजवानी में सा पत्नी श्री श्रीमती लक्ष्मी राय सहित महा रुद्राभिषेक मंत्र उच्चारण के मध्य भगवान राजा बाबा भोलेनाथ जी का दूध दही पंचामृत से अभिषेक किया तत्पश्चात पूजन अर्चन कर फूलों का श्रृंगार कर आरती की
इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जलाभिषेक किया तथा राजा बाबा सरकार शिव भगवान से प्रार्थना कि पूरे विश्व से कोरोनावायरस महा बीमारी का अंत हो
COVID-19 कैसे फैलता है?
तथा सभी 130 करोड़ भारतवासियों के स्वास्थ्य लाभ (JHANSI AJEET RAI NEWS) की कामना की अवसर पर श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती तानिया राय ,प्राची राय, अंकित राय, संजीव शर्मा, राजेश पुरोहित ,रामू बिंदल, रामबाबू शर्मा, श्रीचंद अम्लानी, मोहन अग्रवाल, चंदू अग्रवाल, विष्णु गर्ग, विजय दीक्षित, रमाकांत राव, बाला प्रसाद कुशवाह, बिहारी कुशवाह, अखिलेश कुशवाह आदि ने ओम नमः शिवाय का जाप किया