कोविड 19 जागरूकता अभियान मनाया गया

झांसी सत्यम कॉलोनी सेंटर द्वारा नगर में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभाग द्वारा कोविड19 जागरूकता अभियान निकाला गया
इस अवसर पर नगर के नयीबसती क्षेत्र में जन जन को कोविड से बचने कि जानकारी दी एवं साफ सफाई का ध्यान रखने कि अपिल कि रास्ते में सबको मास्क वितरण किए गए सेवा केंद्र संचालिका बीके प्रतिभा बहन ने सभी को स्वस्थ रखने कि शुभकामनाएं दी