झांसी जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 61

झांसी जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या हुई 61
JMKTIMES! झॉसी जनपद में देर रात जिला प्रशासन द्वारा (JHANSI CORONA CASE) जानकारी के अनुसार कोविड 19 का कहर से एक साथ 9 पाजिटिव मरीज मिलने से प्रशासनिक अमले में हुई हलचल, सस्ती होना तय ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को 121 लोगों का कोरोना वायरस (JHANSI CORONA CASE) के संक्रमण को लेकर परीक्षण किया गया था। इसमें 9 लोगों को कोरोना संक्रमण पाजिटिव पाया गया है, जोकि तालपुरा, पन्नालाल का हाता. मऊरानीपुर, कटेरा और पूंछ क्षेत्र के निवासी हैं।
वहीं एक और मरीज की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इसके बाद झांसी जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या सात हो गई है। वहीं कुल पाजिटिव केस अब तक 61 हो चुके हैं। पाजिटव से नेगेटिव होने वालों में 36 लोग शामिल हैं। इनमें से 30 लोग पहले घर जा चुके हैं।
दो मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वहीं कोरोना पाजिटिव (JHANSI CORONA CASE) मरीजों में एक्टव केस अब 18 हो चुके हैं। प्रशासन के अनसार अब तक 4858 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है, जिसमें 4528 नेगेटिव पाए गए। वहीं 260 का परिणाम आना बकाया है और 9 परीक्षण रिजेक्ट हो चुके हैं।