चलो इस दीवाली एक दिया किसी ओर की खुशी का भी जलाए – वैशाली पुंशी

चलो इस दीवाली एक दिया किसी ओर की खुशी का भी जलाए – वैशाली पुंशी
चलो इस दीवाली एक दिया किसी ओर की खुशी का भी जलाए ,,खुशिया फैलाना ही कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट का काम हर त्यौहार तभी हो पूरा जब हमकर पाए किसी ओर के घर मे भी खुशियो का उजेला कोहिनूर की टीम ने की एक छोटी सी कोशिश की अपने बच्चों की तरह दीवाली के उत्सव इन बच्चों के भी हो पटाखों ओर मिठाइयों के संग इनके घर मे भी जले दीपो की माला हर किसी के जीवन मे हो उजाला इसी भावना के साथ बस एक छोटी सी कोशिशइ मौके पर श्रुति चढा,वैशाली पुंशी, चंदा वर्मा, सपना मुकेश, रामेन्द्री, मुस्कान , नीलम नारवानी, अंचला,आदि रहे