महिलाओं ने वीरांगना का रूप धारण किया-वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर कार्यक्रम

महिलाओं ने वीरांगना का रूप धारण किया-वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयंती पर कार्यक्रम
आज पीताम्बरा कॉलोनी में भी किया गया दीप दान पूरी कॉलोनी को सजाया ओर उसी के साथ कॉलोनी के सभी पार्को में ओर द्वार पर दीपांजलि कार्यक्रम किया जिसमें सभी महिलाओं ने वीरांगना का रूप धारण किया और पूरी कॉलोनी में रानी की जयकारे गूंजे औऱ एक दूसरे को मिठाई खिलाई
इस मौके पर वैशाली पुंशी अंचला पटेल,निहारिका श्रीवास्तव, शारदा पटेल, श्वेता श्रीवास्तव, जया द्विवेदी, सीमा ,अनु शिवहरे,बाला प्रसाद पटेल,सुमित खरे,जितेंद्र गुप्ता,रमाशंकर, सुरेश श्रीवास्तव, उमेश द्विवेदी,विनोद साहू,राकेश गुप्ता, चन्द्रभान राय,केशव प्रसाद,अमितसक्सेना ,मयंक गुप्ता,आदि रहे