फिटनेस जिम मालिक भुखमरी के कगार पर

फिटनेस जिम मालिक भुखमरी के कगार पर
JMKTIMES! युवा शक्ति संगठन एवं (jhansi local news) क्षत्रीय कल्चुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंन का पालन करते हुए हजरयाना स्थित राय भवन में जिम संचालको की बैठक मैं अजीत राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की
मुख्यमंत्री श्रीमान योगी जी महाराज सभी व्यापार खोल दिए हैं फिटनेस जिम क्यो नहीं खुलवया कृपा जिम का किराया प्रति माह 20000 के हिसाब से 80000 का किराया देना है 2000000 रुपए बैंक से लोन लिया उसका ब्याज 4 महीने का देना है बिजली का बिल बकाया है
चार लोगों का स्टाफ की सैलरी देना घर का दाल रोटी का खर्चा घर का बिजली का बिल पानी का बिल हाउस टैक्स देना है साहूकारों से ब्याज पर पैसे ले रखा है उनका ब्याज देना है योगी जी महाराज यह कर्जा हो गया है
व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, यह अद्भुत फीचर्स शामिल
उस पर विचार कीजिए उत्तर प्रदेश के राजा श्रीमंत योगी जी महाराज फिटनेस जिम 1 जुलाई से खोलने का आदेश देने की कृपा करें
फिटनेस जिम संचालक अंकित राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी महाराज मांग की जिम बंद रहे का नुकसान देने की कृपा करें 1 जुलाई से फिटनेस जिम खुलवाने का आदेश देने की कृपा करें जिम संचालक 4 महीने से बेरोजगार घर पर बैठा परिवार के सदस्यों की पेट की भूख मिटाने के लिए कई लोगों से कर्जा ले रखा है
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने किया सुसाइड
उनका ब्याज मूल देना कृपया 1 जुलाई से जिम खुलवाने की कृपा करें एवं नुकसान देने की कृपा करें इस अवसर पर संजीव शर्मा रामकुमार शिवहरे आनंद राय रामेश्वर राय आदि उपस्थित रहे