मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है-दिलीप पांडे

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है-दिलीप पांडे
JMKTIMES! देश में फैले कोरोना वायरस की (JHANSI LOCK DOWN NEWS) महामारी से लोग काफी परेशान है और इस बीमारी से बचने के लिये लोग अपने-अपने घरों में मौजूद है जो लोग प्रतिदिन अपनी मेहनत मजदूरी कर अपने घर में अपने बीबी-बच्चों का पेट पालते है
आज वह भुखमरी के कगार पर है इन सारी समस्याओं को देखते हुये सदर विधायक रवि शर्मा ने एक प्रतिनिधि मण्डल को भोजन रथ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पांडे व भाजपा नेता कमल सहगल को यह जिम्मेदारी दी गई।
(JHANSI LOCK DOWN NEWS)
यह प्रतिनिधि मण्डल आज अपना भोजन रथ सदर बाजार, भट्टागांव, खिसकपट्टी, परदेशी मुहल्ला होते हुये हंसारी आदि जगहों पर पहुंचा जहां पर खाने के पैकेट व राशन की किट लगभग 100 लोगों को भेंट की गई। वहीं आज रामनवमी के अवसर पर कन्या भोजन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पांडे व कमल सहगल ने जिस क्षेत्र में भोजन रथ का भ्रमण किया वहां की कन्याओं को खीर, बिस्किट, नमकीन एवं उपहार के रूप में कुछ राशि देकर उनसे आशीर्वाद लिया कि यह देश इस कोरेाना वायरस के संकट से जल्द बाहर आ जाये और लोग पहले की तरह अपने रोजी रोजगार में घर से बाहर निकले और अपने घर का भरण-पोषण करें।
इस सहयोग में प्रदीप पाण्डे, सीमा रायकवार, छोटा अन्ना, आयुष पाण्डे, मुकेश वर्मा, रानू साहू, अतुल तिवारी, ममता गोस्वामी, प्रियंका, सचिन पाण्डेय आदि रहे।
तब्लीगी, जमात और मरकज़ का क्या अर्थ है? CLICK HERE
ALSO READ whatsapp messages get automatically deleted