निश्वार्थ भावना से सेवा करने वालो का किया सम्मान-दिलीप पांडे

निश्वार्थ भावना से सेवा करने वालो का किया सम्मान-दिलीप पांडे
JMKTIMES! अपनी जान को जोखिन में डालकर (JHANSI LOCKDOWN) कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत पुलिस विभाग व होमगार्ड विभाग जिसकी ओर किसी का भी ध्यान नही जा रहा था।
ऐसे कोरोना के योध्याओ का आज ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे व उनके सहयोगी कमल शहगल ,ममता उर्फ स्पर्श गोश्वामी , प्रियंका गुप्ता , बल्ले अग्रवाल ,राजेश कुशवाहा, जगदीश कुशवाह ,निहाल रायकवार ने फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया।
JHANSI LOCKDOWN
लॉक डाउन के 12 वे दिन भी जारी विधायक रवि शर्मा के भोजन रथ को रविवार दिलीप पांडे अपने सहयोगियों के साथ मलिन बस्ती में निकले। इस दौरान उंन्होने मरकज मस्जिद नई बस्ती मेडिकल कॉलेज खुशीपुरा पुलिया नम्बर 9 आदि क्षेत्रों में गरीबो को भोजन सामग्री बांटी।
साथ ही मेडिकल वाईपास बस स्टेंड कचहरी चौराहा जेल चौराहा इलाइट चौराहा जीवन शाह तिराहा बीकेडी चौराहा ग्वालियर राजमार्ग स्थित एमपी यूपी के बॉर्डर पर तैनात पुलिस व होमगार्ड जवानों को माला फूल पहना कर सम्मान करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।