भोजन रथ पर सवार होकर राशन की किट बांटी

भोजन रथ पर सवार होकर राशन की किट बांटी
JMKTIMES! कोरोनावायरस के चलते शहर में लोग (JHANSI LOCKDOWN NEWS) काफी परेशान है लोग मजदूरी करने की वजह वह अपने घरों में बंद है वहीं मजदूर भुखमरी के कगार पर है।
वहीं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पाण्डे व भाजपा नेता कमल सहगल अपने भोजन रथ पर सवार होकर राशन की किट एवं खाने के पैकेट लेकर चिरूला बोर्डर पर पहुंचे जहां पैदल आ रहे राहगीरों को भोजन पैकेट बांटे और अपने साधन से उन्हें शिवानी होटल बाईपास तक पहुंचाने का काम किया।
JHANSI LOCKDOWN NEWS
वहीं यह भोजन रथ बड़ागांव गेट बाहर किराये से रह रहे लगभग 100 घरों में राशन किट भेजी वहीं नई बस्ती में भी राशन किट बांटी। लहर की देवी पर भी खाना पैकेट दिये गये। अंत में यह भोजन रथ बिजौली आदिवासी एवं सहारियां मोहल्ला पहुंचा जहां पर लगभग 300 पैकेट खाना एवं 100 किट राशन की दिलीप पाण्डे द्वारा सभी को उपलब्ध करायी
वहीं इन बस्ती में रह रहे महिलाओं व पुरूषों के चेहरे खिल उठे और लोग अपने-अपने घरों के चूल्हा जलाने लके। वहीं भोजन रथ के संस्थापक दिलीप पाण्डे व कमल सहगल का कहना है कि यह रथ हर क्षेत्र में जायेगा जिस किसी भी व्यक्ति को राशन व दवाईयों की आवश्यकता पड़े हमें इस नम्बर- ८८८७८७५२९२ व ९१४०३९३४५८ पर सम्पर्क करें।
इस भोजन रथ के सहयोगी मुकेश वर्मा, रानू साहू, राजीव गर्ग, प्रियंका गुप्ता, स्पर्श गोस्वामी, डोली रायकवार, संजीव उर्फ लाला, मोहित यादव, श्रीराम नरवरिया, पवन कुमार, रश्मि यादव, निहाल रायकवार आदि रहे।