लॉक डाउन के 7 वे दिन भी जारी रही दिलीप पांडे की जनसेवा

लॉक डाउन के 7 वे दिन भी जारी रही दिलीप पांडे की जनसेवा
JMKTIMES! एक ओर जहां पूरा देश लॉक डाउन के (JHANSI LOCKDOWN NEWS) चलते समस्याओं से घिरा पड़ा है। वही मजदूरी बन्द होने से भूख प्यास से तड़प रहे मजदूर अपने अपने घरों के लिए पैदल ही कोशों मीटर पैदल चल रहे।
ऐसी स्थिति में कोई भी झांसी की सीमा से भूखा न गुजरे इसके लिए झाँसी के ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे अपनी टीम के साथ लगातार जनसेवा कर रहे। मंगलवार को भोजन रथ को नगर विधायक रवि शर्मा ने भोजन रथ को रवाना किया।
लॉक डाउन के 7 वे दिन भी प्रतिदिन की तरह (JHANSI LOCKDOWN NEWS) आज दिलीप पांडे भोजन रथ में आटा दाल चावल व बना हुआ खाने के पैकेट लेकर सड़को पर निकल पड़े। दिलीप पांडे ने मंगलवार को अपने साथी कमल शहगल ,राजेश कुशवाहा, प्रियंका गुप्ता, स्पर्श गोश्वामी उर्फ ममता ,मोहित यादव, लाला अग्रवाल, रश्मि यादव , सीमा रायकवार ,जगदीश कुशवाहा, ऋषभ इमरान खान आदि मौजूद रहे।