बंदी दिवस लॉक डाउन का खुला उल्लंघन कर शासन एवं प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं

बंदी दिवस लॉक डाउन
बंदी दिवस लॉक डाउन का खुला उल्लंघन कर शासन एवं प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं
झांसी खोवा मंडी गांधी रोड के व्यापारी साप्ताहिक बंदी दिवस लॉक डाउन का खुला उल्लंघन कर शासन एवं प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं व्यापारी नेता समाजसेवी एवं युवा शक्ति के अध्यक्ष अजीत राय एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार द्वारा शनिवार रविवार को कोरोनावायरस को देखते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं बिना बजे घर से ना निकलने का आदेश जारी किया था
लेकिन पुलिस प्रशासन के ढुलमुल लचर व्यवस्था के चलते खोवा मंडी गांधी रोड चौधरयाना के दुकानदार प्रातः से ही बेवजह दुकानों पर आकर ग्राहक चला रहे हैं जिससे खोवा मंडी चौराहे एवं गांधी रोड के आसपास भारी भीड़ जमा रहती है जिससे आसपास के निवासियों को कोरोना जैसी बीमारी का खतरा बना रहता है साथी पुलिस हूटर सुनकर आसपास की गलियों में खड़े हो जाते हैं यही क्रम शाम को भी शुरू होकर देर रात्रि तक चलता रहता है
online registration for vaccine-click here
जबकि स्थानीय अन्य बाजार पूर्णता आदेशों का पालन कर अपने प्रतिष्ठान बंद करें रहते हैं युवा शक्ति संगठन के अजीत राय एवं महामंत्री संजीव शर्मा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सरकार के आदेशों के अनुरूप साप्ताहिक बंदी दिवस शनिवार रविवार को विशेषकर खोवा मंडी गांधी रोड की दुकान बंद एवं चौराहे पर बिना बजाए भीड़ एकत्र करने पर प्रभावशाली कदम उठाने हेतु कार्यवाही करने की मांग की है जिससे कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में सहयोग कर सकें