श्री श्री 1008 रघुनाथ जी मंदिर के पुजारी ने पीएम एवं सीएम को भेजा पत्र

श्री श्री 1008 रघुनाथ जी मंदिर के पुजारी ने पीएम एवं सीएम को भेजा पत्र
झांसी। लॉक डाउन की अवधि लम्बी हो (jhansi lockdown news) जाने एवं भविष्य की अस्पष्टता के चलते कर्मकांडी ब्राह्मण एवं मंदिर पुजारियों की स्थिति निरंतर ख़राब हों रही है , जनप्रतिनिधियों के आश्वासन, लॉक डाउन के 40 दिनों के बाद भी कोई मदद नहीं हों सकी है इस सन्दर्भ में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को भेजा गया पत्र भेजा
पंडित कैलाश नारायण पाठक ने पत्र में लिखा (jhansi lockdown news) कि समस्त भारतवर्ष में कोरोना जैसी भयानक बीमारी में लोक डाउन के चलते नगर के सभी छोटे बड़े धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए पूजा पाठ हेतु बंद है जबकि सेवा पूजा का कार्य विधिवत संपन्न हो रहा है ।
धार्मिक स्थल बंद होने के कारण इनसे जुड़े हुए (jhansi lockdown news) पुजारी एवं कर्मकांडी ब्राह्मण परिवार जो प्रतिदिन घरों में धार्मिक कार्य संपन्न कराते थे एवं परिवार का , भरण-पोषण करते थे ऐसे परिवारों के सामने भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि आज भी सुदामा की भांति बहुत से ब्राह्मण परिवार है जो सम्मान और संकोच के चलते समस्या ग्रस्त जीवन जी रहे हैं जिनके पास कुछ ना होते हुए भी उनके हाथ सदैव आशीर्वाद के लिए तो उठते हैं किन्तु वे हाथ कभी झोली नहीं फैलाते इस समस्या से मेरे द्वारा दूरभाष से माननीय सांसद एवं विधायक महोदय को भी अवगत कराया गया है
अतःआपसे अनुरोध है कृपया ऐसे समय में सच्चे मित्र कृष्ण की भांति ऐसे परिवारों एवं धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर राहत प्रदान करने की कृपा करें।
पीएम को भेजा पत्र
सीएम को भेजा पत्र