झांसी एनसीसी कैडेट्स नहीं कर रहे सोशल डिस्टेन्स का पालन

एनसीसी कैडेट्स नही कर रहे सोशल डिस्टेंस का पालन
JMKTIMES! उत्तर प्रदेश झाँसी जिले का मुख्य चौराहा इलाइट (JHANSI LOCKDOWN POLICE NEWS) पर खड़े NCC के जवान एक दूसरे के गले मे हाँथ डाल के एक बाइक पर बैठे है और सेल्फी ले रहे है क्या ये सही में आम जनता को lockdown का पालन करवा रहे है ,,
सारे नियम कानून आम नागरिकों के लिए ही होते है ,पर कोई इन्हें ये तो बता दे कि कोरोना को नही पता कि आप एनसीसी कैडेट्स है
झांसी एनसीसी कैडेट्स नहीं कर रहे सोशल डिस्टेन्स का पालन
झांसी आज पूरे देश में लाकडाउन हैं वायरस के संक्रमण के डर से सोशल डिस्टेन्स भी बहुत आवश्यक हैं लेकिन झांसी एनसीसी के जवान सोशल डिस्टेन्स का पालन न करते हुए एक दूसरे के गले में हाथ डाल कर सेल्फी ले रहे हैं
क्या ये सही है जैसे कोई आम नागरिक अकेला किसी जरूरी काम से बाहर जाता है तो ये लोग सोशल डिस्टेन्स का पाठ पढ़ाने लगते हैं अभी हाल में ही झांसी में कोरोनावायरस के नौ मामले सामने आए हैं जिलाधिकारी महोदय ने सोशल डिस्टेन्स का पालन करने को कहा है
लेकिन शायद कोरोनावायरस को पता है कि ये एनसीसी वाले हैं इनको संक्रमित नहीं करना है फोटो में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है इलाइट चौराहे का नज़ारा। अपनी मस्ती में मस्त अपनी ड्यूटी भूल कर गले में हाथ डाल कर मौज मस्ती कर सेल्फी ले रहे हैं
1 thought on “झांसी एनसीसी कैडेट्स नहीं कर रहे सोशल डिस्टेन्स का पालन”