कॉल पर पहुंच रहा विधायक भोजन रथ

कॉल पर पहुंच रहा विधायक भोजन रथ
- विधायक खुद कर रहे अपने रथ की मॉनीटरिंग
- कई मोहल्लों में बांटा राशन व भोजन
JMKTIMES! सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा (JHANSI LOCKDOWN TODAY NEWS) कि उनका भोजन रथ कॉल पर घर-घर पहुँच रहा है। किसी को भोजन आदि की समस्या हो तो कॉल करें तत्काल उनका भोजन रथ लोगों की मदद करेगा।
विधायक ने बताया कि कोरोना के कारण देश पर संकट आया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत चिन्तित हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब व अन्य लोगों की मदद के लिए खजाना खोल दिया है।
JHANSI LOCKDOWN TODAY NEWS
महिलाओं के जन धन खाते व गरीब मजदूरों के खाते में रुपये भेजे हैं। इसके अलावा खाद्यान्न का भी खजाना खोल दिया है। इसके बावजूद वह व उनकी टीम भोजन रथ चलाकर लोगों की मदद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिलीप पांडेय के नेतृत्व व कमल सहगल के सहयोग से भोजन रथ चलाया जा रहा है। आज मंगलवार को दिलीप पांडेय ने दतिया गेट, गुलाम गोस खां पार्क, डेली गांव, सैंयर गेट, बस स्टैंड आदि स्थानों पर राशन व भोजन वितरित किया।
JHANSI LOCKDOWN TODAY NEWS
टीम में मुकेश वर्मा, रवि शर्मा, रानू साहू, इमरान खान, रीतेश परेता, प्रदीप कुमार, बल्ले अग्रवाल, रश्मि, बंटी सोनी सभासद, संजीव पांडे, राजेश कुशवाहा, राजीव पांडे, चेतन सहगल, अन्ना यादव, निहाल रायकवार आदि मौजूद रहे।