झांसी में नगर निगम झांसी के अधिकारियों के द्वारा पटरी दुकानदारों को पीटा गया-कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह

झांसी में नगर निगम झांसी के अधिकारियों के द्वारा पटरी दुकानदारों को पीटा गया-कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह
JMKTIMES-JHANSI! आज 09 दिसम्बर 2020 को मानिक चौक झांसी में नगर निगम झांसी के अधिकारियों के द्वारा पटरी दुकानदारों को पीटा गया, उनकी दुकानों का सामान फेंक दिया गया।
ये घोर अन्याय है। कोई कानून ऐसा नहीं है जो नगर में निगम के अधिकारियों को दुकानदारों को मारने की ,उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचाने का अधिकार देता हो।
योगी जी की उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 मई 2017 को पथ विक्रेता नियमावली जारी की थी जिसके नियमों का पालन किया जाना चाहिए। नगर निगम झांसी के अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार की नियमावली का पालन नहीं किया जा रहा है।
नगर निगम झांसी द्वारा अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जो कि पूरी तरह ग़लत है । नगर निगम झांसी को समझना होगा कि पटरी दुकानदार अतिक्रमण नहीं है।
प्रदेश सरकार ने पटरी दुकानदारों के लिए कानून बनाया है। केंद्र सरकार भी पटरी दुकानदारों के लिए 10 हजार रु. ऋण की सुविधा दे रही है। अगर पटरी दुकानदार को सरकारें अतिक्रमण मानती तो ये कानून लेकर नहीं आतीं ।
हमारी मांग है कि पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न न किया जाए। उन्हें स्थान आवंटित किया जाए। पथ विक्रेता नियमावली 2017 का पालन किया जाए।