अजीत राय के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री बांटी गई

अजीत राय के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री बांटी गई
JMKTIMES! JHANSI NEWS- श्री महाकालेश्वर जी महाराज) राजा बाबा सेवा समिति एवं क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आज महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के नेतृत्व में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री कानपुर अंबाबाय हाईवे मार्ग कोछा भाबर भगवंतपुरा हाईवे शंकरगढ़ मेडिकल तिराहा में राशन सामग्री बांटी गई
जिसमें तेल आटा चावल सब्जियां नमक आदि प्रमुख थे इसके अलावा अंकित राय ने अपने निवास स्थान से एवं घर-घर जाकर जिसमें लक्ष्मी गेट बाहर बांग्ला घाट बड़ागांव गेट बाहर आदि जगह राशन सामग्री वितरित किया
इस अवसर पर संजीव शर्मा ,अंकित रा,य तान्या राय, श्रीमती शिवकुमारी राय, श्रीमती लक्ष्मी राय, प्राची राय , अर्चना दुबे ,रामू बिंदल, विष्णु गर्ग, ओम साहू , राजेंद्र दीक्षित, शालिगराम राय, रामस्वरूप राय ,गिरीश शिवहरे, आनंद राय, रामकुमार शिवहरे ,रामेश्वर राय, विशाल गुप्ता ,अजय कुशवाहा, रामबाबू शर्मा , विजय दीक्षित, खेमराज कुशवाह, श्रीचंद अम्लानी, मनोज बुधौलिया, प्रभात दरे, रमाकांत राव , सटन कुशवाहा , बबलू मटर वाले, अखिलेश कुशवाह, दिनेश विश्नोई आदि का विशेष सहयोग रहा